श्री पी. के. सिन्हा
श्री पी. के. सिन्हा
Designation : Chairman-cum-Managing Director
Email Id:cmd.ncl.cil@coalindia.in
Phone Number:07805-266621
Address:P.O.- Singrauli Colliery, Dist : Singrauli, M.P.-486889
श्री गुणाधर पांडे
श्री गुणाधर पांडे
पद: निदेशक (तकनीकी/संचालन)
ई-मेल आईडी- dto.ncl@coalindia.in
दूरभाष न॰-07805-266615
पता-सिंगरौली कोलियरी,जिला-सिंगरौली,(म॰प्र॰)पिन-486889
श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक(तक॰/संचालन) की उम्र 58 वर्ष है। उन्होने वर्ष 1982 में खनन उद्योग, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में कनिष्ठ अमियन्ता के पद से अपने करियर की शुरुआत की। अपने कार्यकाल में उन्होने विभिन्न पदो पर विभिन्न ओपेनकास्ट व अंडरग्राउंड खानों में कार्य किया। इन्होने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंक्टोरिया एवं सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के बड़े प्रोजेक्टो में कार्य किया है एवं वर्तमान में एनसीएल में है। उनके पास विभिन्न राज्य – झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, एवं उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण कार्य का अनुभव है, यहाँ उन्होने खान की स्थापना एवं उनके संचालन हेतु पर्यावरण एवं वन अनुमति लेने एवं संबन्धित सांविधिक आवश्यकताओ क सम्पादन किया। ईसीएल के राजमहल क्षेत्र के महाप्रबंधक के रूप में कार्य करते हुए उन्होने उच्चतम कोयला उत्पादन के साथ उच्चतम मुनाफा प्राप्त किया।श्री पाण्डेय ने वर्ष 1982 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद से बी॰टेक (माइनिंग) की शिक्षा पूर्ण की। उन्होने प्रथम श्रेणी माइन मैनेजर काम्पीटेन्सी प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया।
वर्तमान में श्री पाण्डेय 01 फरवरी 2015 से निदेशक (तकनीकी/संचालन) के पद पर नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिंगरौली में पदस्थ है, जहाँ उच्च यंत्रीकृत 10 बड़ी ओपेनकास्ट परियोजनाए है एवं कंपनी के कारपोरेट उद्देश्यों की पूर्ति तथा कार्य निष्पादन मानको यथा-सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्पादन, प्रेषण एवं विक्रय, संरक्षण, पर्यावरण, निरंतरता, पारामीटर्स, गुणवत्ता, सामाजिक दायित्यों का निर्वहन, राष्ट्रीय ऊर्जा आवशयकता के संबंध में योगदान तथा कंपनी के सुचारु एवं प्रभावशाली कार्य द्वारा समस्त कार्य निष्पादन मानको को प्राप्त करने का दायित्व आप पर है।
श्री पी. एम. प्रसाद
श्री पी. एम. प्रसाद
पद: निदेशक (तकनीकी/परी॰ एवं योजना)
ई-मेल आईडी- dtpp.ncl@coalindia.in
दूरभाष न॰ – 07805-266607
पता- पो॰ओ॰-सिंगरौली कोलियरी,जिला-सिंगरौली,(म॰प्र॰)पिन-486889
श्री मल्लिखार्जुन प्रसाद पोलावरापु, निदेशक (तकनीकी/परि॰ एवं योजना), एनसीएल के रूप में दिनांक 01.02.2018 से सेवाए प्रदान कर रहे है और कंपनी की 5 परियोजनाओ की जिम्मेवारी वहन करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण विभागो यथा कारपोरेट प्लानिंग, सिविल अभियांत्रिकी, अनुबंध प्रबंधन सेल, पर्यावरण एवं वन, भूमि एवं राजस्व एवं पुनर्वास गतिविधियाँ, रेल्वे साईडिंग आदि की जिम्मेवारी का निर्वाह कर रहे है।
उन्होने 1984 में उस्मानियाँ विश्वविदयालय से बीई (खनन) स्नातक होने के बाद अगस्त 1984 में कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यभार ग्रहण किया और तभी से वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रैल 2015 तक अधिशासी प्रशिक्षु से महाप्रबंधक तक विभिन्न क्षमताओ के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन किया।
उनके उस समय में किए गए विभिन्न सराहनीय कार्यो में 1994-95 में डबल्यूसीएल में डीआरसी खान में भूमिगत अग्नि क्षेत्र को पाँच चरणों में पुन: खुलवाना था। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए 1995 में डबल्यूसीएल में उन्हे कोयला मंत्रालय के कोयला सचिव और सीआईएल के अध्यक्ष से श्रेष्ठ खान प्रबंधन जैसा प्रतिष्ठित प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ।
महाप्रबंधक, लिंगराज क्षेत्र, महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के रूप में उन्हे कनिहा खुली खदान कोयला परियोजना खोलने की ज़िम्मेदारी सौपी गयी। उनके कठोर परिश्रम ने मार्च 2010 से परियोजना के सफलतापूर्वक खुलने और संचालन का मार्ग प्रशस्त किया। 2014-15 में हिंगुला क्षेत्र के महाप्रबंधक के रूप में, हिंगुला खुली खदान क्षेत्र से 26 मिलियन टन प्रतिवर्ष के कोयला भंडार तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए उन्होने नाला का रूप मोड दिया और तालचर कोयला क्षेत्र में रेल्वे साईडिंग संख्या 9 प्रारंभ किया।
कोल इंडिया लिमिटेड में मूल्यवान ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने के बाद, उन्होने कार्यकारी निदेशक के रूप में मई 2015 से (कोयला खनन), एनटीपीसी में कार्यभार ग्रहण किया। एमडीओ परियोजनाओ को प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का श्रेय उन्हे जाता है और इन्होने पकड़ीबड़वाडीह कोयला-खदान (एनटीपीसी की पहली परियोजना) को सुचारु रूप से प्रारंभ करवाया और शेष कोयले के ब्लॉक के लिए एनआईटीज प्रारंभ किया।)
मार्च 16 से उन्होने परियोजना के कार्यकारी निदेशक सह प्रमुख, हजारीबाग, झारखंड के प्रभारी के रूप में पदभार संभाला और पकरीबरवाडीह कोयला ब्लॉक में कोयला खनन परियोजना का कार्य शुरू करने का लक्ष्य रखा। उन्होने परियोजना प्रभावित विस्थापितों से जुड़े मुद्दो को हल किया जिसका परिणाम कालांतर में एनटीपीसी की फ्लैगशीप खनन परिचालन के रूप में हुआ और फरवरी 2017 में कोयला उत्पादन प्रारंभ हुआ।
एनआईटी राऊरकेला में 2006 में आयोजित खनन सम्मेलन में ‘एमसीएल में भूमिगत और खुली खानों में तकनीकी प्रगति’ विषय पर इनका एक शोध पत्र भी प्रकाशित हुआ। इसके अलावा एनआईटी राऊरकेला में 2016 में एमसीएल के कुल्डा खान के संबंध में ‘ओबी डम्प स्लोप स्टेबलिटी’ पर शोध-पत्र प्रकाशित किया। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपनाए गए’ सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण प्रथाओ’ पर भी एक शोध-पत्र महागेंकों चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर स्टेशन में आयोजित सेमिनार में प्रस्तुत किया।इनके गहन खनन अनुभव, शेक्षणिक उत्कृष्टता और परिणाम देने की क्षमता, सुरक्षा और पर्यावरण अनुपालन के लिए इनकी प्रतिबद्धता कंपनी को वृद्धि और विकास की दिशा में ले जाएगी।
श्री एन.एन. ठाकुर
श्री एन.एन. ठाकुर
Designation: निदेशक (वित्त), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड |
ईमेल आईडी:df.ncl@coalindia.in
दूरभाष:07805-266613
पता:सिंगरौली कोलियरी,जिला-सिंगरौली,(म॰प्र॰)पिन-486889
श्री नाग नाथ ठाकुर सीडबल्यूए है। उन्होने 19.06.2018 को पीईएसबी द्वारा चयनित होकर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण किया।उन्होने अपने कैरियर की शुरुआत नवम्बर, 1986 में बतौर लेखाकार, धनबाद स्थित, कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी एवं भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम भारत कोकिंग कोल लिमिटेड(बीसीसीएल) से की।
वहाँ विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद, अगस्त 2012 में उनकी पदोन्नति मुख्य प्रबन्धक (वित्त) के रूप में हुई एवं उनका तबादला सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) राँची में हुआ। जहां उन्होने पिपरवार क्षेत्र में बतौर क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक के रूप में कार्य किया और विभिन्न अवसरों पर उन्हे लागत में कटौती एवं सर्वाधिक मुनाफा प्राप्ति के लिए पुरस्कृत किया गया।
वर्ष 2016 में उनकी पदोन्नति महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष(वित्त) के रूप मे हुई और उनका तबादला सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड(सीएमपीडीआईएल), राँची हुआ जहां उन्होने सीएमपीडीआईएल में सेवाओ की मूल्य निर्धारण नीतियों का गठन किया एवं वर्ष की शुरुआत में ड्रिलिंग सेवाओ एवं पी एंड डी का निश्चित दर पर मूल्य निर्धारण शुरू किया जिसके परिणामस्वरूप सीएमपीडीआईएल को अधिक मुनाफा प्राप्त हुआ।
श्री ठाकुर बहुत ही कर्मठ, ईमानदार,निष्ठावान,अनुभवी,त्वरित निर्णय लेने वाले सामूहिक कार्य पर भरोसा करने के साथ ही हमेशा आगे आकर नितृत्व करनेवाले अधिकारी है।
श्रीमती रीना सिन्हा पूरी
श्रीमती रीना सिन्हा पुरी
पद: आधिकारिक अंशकालिक निदेशक
ईमेल आईडी:jsfa.moc@nic.in
दूरभाष:011-23384211
पता:संयुक्त सचिव एवं वित्त सलाहकार, कोयला मंत्रालय,शास्त्री भवन,नई दिल्ली, पिन-110001
श्रीमती रीना सिन्हा पूरी भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी है। उन्होने आयकर विभाग में विभिन्न पदो पर कार्य किया है और मुंबई, कोलकाता, दिल्ली,नागपुर और मुजफ्फरनगर में काम किया है। इन्होने बोत्सवाना सरकार के कर-विभाग के साथ विशेष नियुक्ति पर भी कार्य किया है। उन्होने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से राजनीति विज्ञान में स्नातक और परास्नातक किया है।
उन्होने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होने एलकेवाई स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, एनयूएस एवं सिंगापूर से सार्वजनिक नीति (पब्लिक पॉलिसी) में स्नातकोत्तर भी किया है।
श्री एस. एन. प्रसाद
श्री एस. एन. प्रसाद
पद: सरकारी अंशकालिक निदेशक
ई-मेल आईडी:dm.cil@coalindia.in
दूरभाष:033-23244086
पता:निदेशक(विपणन),कोल इंडिया लिमिटेड,कोल भवन,तिसरी तल्ला,कोर-3,न्यू टाउन,राजरहाट,कोलकाता,पिन-700156
श्री श्याम नन्दन प्रसाद 17.02.2016 को एनसीएल बोर्ड में कोल इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि के रूप में सरकारी अंशकालिक निदेशक के पद पर नियुक्त हुए।
श्री प्रसाद एम॰बी॰ए (मार्केटिंग) है उन्होने वर्ष 1982 में कोल इंडिया लिमिटेड में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। आपने मार्केटिंग के क्षेत्र में 33 वर्षो से अधिक समय तक कार्य किया है एवं माइंस-पिट हैड, कोल स्टॉक यार्ड्स, सीएचपी आदि तथा अनुशंगियों के कोरपोरेट कार्यालयो के कार्यो का अनुभव प्राप्त किया।कोल इंडिया लिमिटेडमें निदेशक(मार्केटिंग) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व आपने सीआईएल की अनुशंगियों- सीसीएल, डबल्यूसीएल एवं एसईसीएल में महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया।
प्रो. ए. के. अग्रवाल
प्रो. ए. के. अग्रवाल
पद: प्रोफेसर,बीएचयू
ई-मेल आईडी:akagrawal.cse@itbhu.ac.in
दूरभाष:0542-2314314
पता:प्रोफेसर,बीएचयू,आशीर्वाद अपार्टमेंट,बी-36/40,कबीर नगर,वाराणसी(उ॰प्र॰)पिन-221005
श्री अरुण कुमार अग्रवाल 17.11.2015 से एनसीएल बोर्ड में गैर सरकारी अंशकालिक निदेशक के रूप में पदस्थ है। श्री अग्रवाल आई॰आई॰टी (बीएचयू), वाराणसी के कम्प्युटर साइन्स एण्ड इंजीन्यरिंग के सेवानिवृत प्रोफेसर है। उन्होने आईआईटी, कानपुर से भौतिक शास्त्र में एवं स्टोनी ब्रूक, यू॰एस॰ए से कम्प्युटर साइन्स में स्नात्कोतर डिग्री प्राप्त की है। उन्होने इल्हाबाद यूनिवर्सिटी से तीन शेक्षणिक गोल्ड मेडल के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की। उन्हे कम्प्युटर पर हिन्दी में लिखी पथप्रदर्शक पुस्तक के लिए राष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त है। प्रो॰ अग्रवाल रामकृष्ण मिशन में समाज सेवा से संबन्धित दो सम्मानित महत्वपूर्ण पदो पर है।
डॉ एस. एम. झारवाल
डॉ एस. एम. झारवाल
Designation: भूतपूर्व अध्यक्ष,एनपीपीए
ई-मेल आईडी :smjharwal@gmail.com
दूरभाष:9871845431
पता:भूतपूर्व अध्यक्ष,एनपीपीए,फ्लैट न॰ 501,समृद्धि अपार्टमेंट, ब्लॉक-सीआईसी,पॉकेट-1,सैक्टर-18-बी, द्वारका,नई दिल्ली
डॉ एस एम झरवाल (66) अर्थशास्त्र में पीएचडी है और भारतीय आर्थिक सेवा के सदस्य थे। वर्तमान में वह केंद्रीय विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक (एमपी) (भारत सरकार द्वारा स्थापित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति है।
- 2013 के बाद से अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कारों पर निर्णय लेने के लिए भारत के माननीय उप राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली जूरी के सदस्य है।
- सीएमपीडीआई, कोयला भारत, भारत सरकार में स्वतंत्र बाहरी मॉनिटर।
- उन्होने भारत सरकार के सचिव के स्तर पर पाँच साल से अधिक समय तक कार्य किया है एवं अध्यक्ष, राष्ट्रीय फ़ार्मासियूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी के पद से सेवानिवृत हुए।
- उन्हे विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, पीएसयू में सामाग्री प्रबंधन, रेलवे, गोदाम, परिवहन, पर्यटन, सामाजिक क्षेत्रों(शिक्षा, स्वास्थ एवं एससी और एसटी मुद्दे), पीडीएस, कृषि और औषधि उत्पादो का मूल्य निर्धारण, दूरसंचार विकास, सार्वजनिक उद्यम, लघु पैमाने एवं सहायक उद्योग,रोजगार एवं श्रमशक्ति योजना का अनुभव है।
श्री एस. के. माहेश्वरी
श्री एस. के. माहेश्वरी
पद: चार्टर्ड अकाउंटेंट
ईमेल आईडी:skmagra@gmail.com
दूरभाष:+91-9319104132
पता:12,कुँवर कॉलोनी, खदारी, आगरा(उ॰प्र॰)पिन-282002
श्री संजीव कुमार माहेश्वरी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गैर सरकारी अंशकालिक निदेशक के पद पर 17.11.2015 से नियुक्त है,एवं पेशे से प्रेकटीसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट है। श्री माहेश्वरी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सदस्य है। अपने 27 वर्षो के करियर में अँकेक्षण के विभिन्न क्षेत्र, कारपोरेट लॉं, टैक्स लॉं, कारपोरेट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, फ़ाईनेनसीयल मैनेजमेंट आदि में योगदान दिया है।आप आगरा चार्ज के क्षेत्रीय प्रत्यछ कर सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे।